Google Pay पर अब पेमेंट करना हुआ और भी मजेदार, जानकर चौक जायेंगे आप

पॉपुलर पेमेंट ऐप गूगल पे (Google Pay) ने अपने प्लेटफॉर्म पर हिंग्लिश (Hinglish) भाषा का सपोर्ट जारी किया है। कंपनी ने हिन्दी और इंग्लिश भाषा की इस मिश्रण की घोषणा पिछले साल की थी, जिसे अब सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है।

नए फीचर के जरिए गूगल पे पर आप हिन्दी को भी इंग्लिश में पढ़ सकेंगे। यूजर्स आसानी से ऐप को नई भाषा में बदल सकते हैं।

इस नई भाषा के सपोर्ट से उन लोगों को तो फायदा होगा ही जो हिन्दी नहीं पढ़ पाते, साथ ही इंग्लिश ग्रामर में कमजोर यूजर्स को भी आसानी हो जाएगी। उदाहरण के लिए, Scan Any QR Code की जगह लिखा दिखेगा koi bhi QR Code scan karen. People की जगह लिखा होगा Inse Tansaction kiya gya. आइए जानते हैं Hinglish को डिफॉल्ट भाषा बनाने का तरीका

 

-सबसे पहले Google Pay ऐप को ओपन करें।
-ऊपर की तरफ अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर पर टैप करें।
-फिर Settings पर जाएं
-सेटिंग मेनू में, Personal Info पर टैप करें
-इसके बाद Language में जाएं
-यहां से आप अपनी पसंद की भाषा चुन सकते हैं

 

हिंग्लिश के अलावा इस भाषाओं का भी सपोर्ट:
-हिन्दी
-बंगाली
-गुजराती
-कन्नड़
-मराठी
-तमिल
-तेलुगु