घर पर रहकर भी आप अपने बालो को दे सकती है ट्रेंडी लुक, यहाँ जानिये कैसे

लॉकडाउन की वजह से दिनभर घर में ही बीत रहा है। हालांकि घर पर भी रहकर अच्छा दिखा जा सकता है। बालों की स्टाइल बदलकर आप भी अपने लुक को चेंज करिए और ढेर सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकती हैं।

जूड़ा बनाएं बालों में जूड़ा बनाने के लिए उन्हें धोकर कंडीशनर लगाकर सुखा लें। इसके बाद बालों की एक हाई पोनीटेल बांध लें। इसके बाद सारे बालों की अलग-अलग चोटी बांध लें। अब इन सारी चोटी को साइड में पिनअप कर लें और बन को नेट से ढंक दें। इस तरह से बना जुड़ा गर्मियों के मौसम में बहुत आराम देता है और जल्दी नहीं खुलता है।

बाल अगर बिल्कुल स्ट्रेट हैं तो उनमें भी स्टाइलिंग की जा सकती है। बालों को स्ट्रेटनर की मदद से सेट कर लें। इसके बाद इन्हें खुला ही छोड़ दें। सीधे और साधारण बालों में भी आप गॉर्जियस नजर आएंगी।