बेबी शावर फंक्शन में इन सिंपल ड्रेसिंग सेंस टिप्स का अनुसरण करके आप भी दिख सकती हैं खुबसूरत

जब कोई महिला गर्भवती होती है, तो नए मेहमान के स्वागत की तैयारी में पूरा परिवार जुट जाता है। डिलीवरी के बाद शिशु के लिए कुछ खास चीज़ों की जरूरत होती है, जिसे इकट्ठा करने में हर कोई लग जाता है। वहीं, बच्चे के जन्म से पहले कुछ पारंपरिक रस्में भी निभाई जाती हैं, जिनमें से एक है गोद भराई।

भले ही यह दिन गर्भवती को काफी खुशियां और मज़े देने वाला होता है, लेकिन दिनभर की रस्मों से गर्भवती को थकान होना जायज़ है।बेबी शावर के दिन काफी कम्फर्टेबल भी महसूस करेंगी, साथ ही स्टाइलिश और खूबसूरत भी नजर आएंगी.

1- अगर आपके अंदर ड्रेसिंग सेंस है तो खूबसूरती में अपने आप ही चार चांद लग जाते हैं. फंक्शन के लिए कपड़ों का चयन मौसम के हिसाब से करें. सर्दियों में थोड़ा मोटा फैब्रिक और गर्मियों में हल्का फैब्रिक देखें. साथ ही ये ज्यादा चुस्त न हों वर्ना आपको परेशानी हो सकती है. आप चाहें तो ऐसी किसी सेलिब्रिटी जो हाल ही में प्रेग्नेंसी से गुजरी हों, को देखकर उनकी ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं.

2-  ऐसे में भारी कढ़ाई या सिल्क को चुन सकती हैं. वैसे इस तरह के मौकों पर साड़ी या लहंगा खूबसूरत लगता है, लेकिन अगर आप खुद को मॉर्डन दिखाना चाहती हैं तो थोड़ी ढीली गाउन भी कैरी कर सकती हैं. लेकिन किसी भी ड्रेस पर जूलरी हल्की ही पहनें क्योंकि भारी जूलरी से दिक्कत हो सकती है.

3- प्रेगनेंसी के दौरान हील्स पहनने की मनाही होती है, लेकिन आजकल तमाम स्टाइलिश फुटवियर बगैर हील्स के भी बाजार में आसानी से मिल जाते हैं. आप उन्हें पहन सकती हैं. स्लिपर्स की बजाय सेंडिल्स भी पहन सकती हैं.

4- मेकअप के लिए पार्लर जाने से बेहतर है कि आप अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्टस घर पर ही प्रयोग करके अपना मेकअप करें. हेयर स्टाइल के लिए यूट्रयूब की मदद ले सकती हैं.