योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में तीन तलाक पीड़ितों से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बुध‌वार को प्रदेश में तीन तलाक पीड़ितों से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई घोषणाएं भी की है. योगी आदित्यनाथ ने बोला कि तीन तलाक पीड़िताओं के साथ-साथ सभी धर्मों की पति द्वारा त्यागी गई स्त्रियों को छह हजार रुपये सालाना की सहायता राशि दी जाएगी. इसके अतिरिक्त पीएम आवास या फिर सीएम आवास योजना के तहत सरकारी मकान भी दिए जाएंगे.

 

योगी आदित्यनाथ ने तीन तलाक पीड़ितों से बात करते हुए बोला कि इन लोगों को सरकारी नौकरियां दी जाएंगी  इनके मुकदमे की पैरवी मुफ्त में कराई जाएगी. इसके अतिरिक्त योगी आदित्यनाथ ने  भी कई बड़े ऐलान किया हैं.