Yamaha Fascino 125 पर मिल रहा ये बड़ा ऑफर , खरीदने से पहले जाने पूरी डीटेल

यामहा का ये स्कूटर दो वेरिएंट्स के साथ आता है, इसमें जेडआर और स्ट्रीट रैली शामिल है। इसमें कंपनी ने 125cc की क्षमता का एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड ब्लू कोर इंजन दिया गया है।

जो कि 8.2 PS की पावर और 9.7 N.m का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज पिछले मॉडल के मुकाबले 16% तक बढ़ गया है। इसकी कीमत 73,330 रुपये से लेकर 77,330 रुपये के बीच है। इसमें स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) दिया गया है जो कि, इलेक्ट्रिक स्टार्टर के मुकाबले साइलेंट स्टार्ट देता है। इसके अलावा स्टॉप-स्टार्ट फीचर और इनबिल्ट साइड स्टैंड कट ऑफ स्विच भी दिया गया है।

हाल ही में कंपनी ने इस स्कूटर को नए फ्यूल इंजेक्टेड हाइब्रिड तकनीक के साथ बाजार में पेश किया है। इस स्कूटर में 125cc की क्षमत का इंजन प्रयोग किया गया है जो कि 8.2PS की पावर और 10.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

नई माइल्ड हाइब्रिड तकनीक ने इस स्कूटर के एक्जेलरेशन और माइलेज दोनों को बेहतर बना दिया है। ये स्कूटर ड्रम और डिस्क दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसकी कीमत 70,000 रुपये से लेकर 76,530 रुपये के बीच है।