Yamaha की बाइक को खरीदने पर मिल रहा ये बड़ा ऑफर , जाने क्या है कीमत

नई FZ25 दो कलर ऑप्शंस और FZS-25 तीन कलर ऑप्शन में मार्केट में उपलब्ध है . यामाहा FZ 25 बाइक मेटैलिक ब्लैक और रेसिंग ब्लू कलर में आती है . वहीं , FZS 25 पेटिना ग्रीन , वाइट – वर्मिलियन और डार्क मैट ब्लू शामिल हैं .

इन दोनों बाइक्स की कीमतों में गिरावट का सबसे बड़ा कारण टीम का वाहनों को बनाने की लागत को कम करना रहा. यही कारण है कि इस गिरावट का फायदा ग्राहकों को भी दिया जा रहा है.

हालांकि , कंपनी ने यह भी साफ कर दिया कि कीमतों में गिरावट से इन मोटरसाइकिलों की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर पर कोई असर नहीं पड़ेगा. कीमतें कम हो जाने के बाद अब Yamaha FZ25 की एक्स-शोरूम कीमत 1,34,800 रुपये हो गई है .

जबकि FZS25 की कीमत 1,39,300 रुपये हो गई है. Yamaha FZ25 की पहले 1,53,600 एक्स-शोरूम कीमत थी जबकि Yamaha FZS25 की कीमत 1,58,60 रुपये.

Yamaha FZ25 की कीमत में 18,800 रुपये की कटौती की तो Yamaha FZS25 19,300 रुपये सस्ती हो गई है. कंपनी ने पिछले साल ही दोनों बाइक्स का बीएस 6 कम्प्लायंट मॉडल लॉन्च किया था.

बाइक लवर्स के लिए एक अच्छी खबर है. खासतौर से उनके लिए जो नई बाइक (New Bike)लेने का सोच रहे है या फिर पुरानी बाइक को अपग्रेड करने का. और यदि आपकी च्वाइस यामाहा (Yamaha)की बाइक्स में से है .

तो फिर तो यह सही समय है अपनी ड्रीम बाइक लेने का. दरअसल कंपनी ने अपनी दो बाइक्स की कीमतें में 19000 रुपये से ज्यादा की कमी की है. और यह बाइक्स है Yamaha FZ25 और Yamaha FZS25. कंपनी के कहना है.