सस्ता हुआ Xiaomi Pad 5, कीमत में हुई इतनी ज्यादा कटौती

टैबलेट खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए खुशखबरी है। शाओमी ने अपने दमदार और पॉपुलर टैब की कीमतों में कटौती कर दी है। दरअसल, कल यानी 13 जून को भारत में कंपनी का लेटेस्ट Xiaomi Pad 6 लॉन्च होने वाला है लेकिन नया मॉडल आने से पहले ही शाओमी ने अपने पुराने मॉडल Xiaomi Pad 5 की कीमतों में कटौती कर दी है।

Xiaomi Pad 5 दो ऑप्शन्स में उपलब्ध है। 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 26,999 रुपये और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 28,999 रुपये थी। कंपनी ने 128GB वेरिएंट की कीमत 1,000 रुपये और 256GB वेरिएंट की कीमत में 500 रुपये की कटौती कर दी है। यानी ग्राहक अब 128GB मॉडल को 25,999 रुपये में और 256GB वेरिएंट को 28,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

Xiaomi Pad 5 में 2560×1600 पिक्सेल WQHD+ रिजॉल्यूशन के साथ 10.95-इंच एलसीडी डिस्प्ले है, जो शार्प 275 PPI डिलीवर करता है। स्मूज विजुअल के लिए टैब में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है। टैबलेट में स्टायलस का सपोर्ट भी मिलता है। इसमें डॉल्बी विजन एचडीआर स्टैंडर्ड का सपोर्ट भी मिलता है। इसमें 650 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है, जिससे डिस्प्ले में शानदार व्यूईंग एक्सपीरियंस मिलता है।

टैबलेट को कॉस्मिक ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके अलावा, शाओमी ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर 2,000 रुपये की तत्काल छूट दे रहा है।