Xiaomi : बहुत जल्द आ रहा है Redmi 7

Xiaomi बहुत जल्द रेडमी के सबसे अडवांस Redmi 7 को लांच करने जा रही है यह फोन रेडमी 6 का अपडेटेड वर्जन है इससे पहले कंपनी रेडमी 6 प्रो को लांच कर चुकी है इसलिए, नए Smart Phone का नाम रेडमी 7 या रेडमी 7 प्रो हो सकता है इस फोन को चाइना की सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना (TENAA) पर लिस्ट कर दिया गया हैलिस्टिंग के बाद इस फोन के कई स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं

यह फोन MIUI 10 एंड्रॉयड पर कार्य करेगा इसमें डुअल कैमरा सेटअप होगा जिसकी इंटर्नल मेमोरी 128 जीबी होगी फोन में 2.3 गीगाहर्ट्ज वाला ओक्टा-कोर चिपसेट होगाकंपनी इस फोन को 11 अलग-अलग रंगों में लांच करने की तैयारी कर रही है यह एक अलग तरह का रिकॉर्ड होगा लिस्टिंग के मुताबिक मोबाइल को सिल्वर, ब्लैक, वाइट, ब्लू, रेड, यलो, पिंक, ग्रीन, गोल्ड, पर्पल  ग्रे कलर में लांच किया जा सकता है इससे पहले आईफोन XR को 6 रंगों में लांच किया गया था

स्पेसिफिकेशन्स
यह डुअल सिम Smart Phone होगा जो एंड्रायड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा स्क्रीन 5.84 इंच फुल एचडी होगी जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2280 पिक्सल होगाआस्पेक्ट रेशियो 19:9 होगा

कैमरा  बैटरी
इसके तीन वेरिएंट मार्केट में उतारे जाएंगे जिसकी रैम 3 जीबी, 4 जीबी  6 जीबी होगी इसके अतिरिक्त फोन में वॉटरड्रॉप नॉच हो सकती है Xiaomi का यह पहला फोन होगा, जिसमें इस तरह का नॉच लगा होगा रियर कैमरा में प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल  सेल्फी कैमरे का सेंसर 8 मेगापिक्सल होगा फोन की बैटरी 2900 mAh होगी

24 दिसंबर को बीजिंग में एक इवेंट का आयोजन किया गया है, जिसमें कंपनी गेमिंग Smart Phone लांच कर सकती है ऐसी आसार है कि इस इवेंट में रेडमी 7 सीरीज को भी लांच कर दिया जाएगा