वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 2020 के लिए नॉमिनेट हुई यह लोकप्रिय एसयूवी कार

कॉम्पैक्ट Kia Seltos एसयूवी इस साल अगस्त में लॉन्च हुई थी, वहीं यह अब सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन गई है। सेल्टोस ने इस सेगमेंट में टॉप रह चुकी ह्यूंदै क्रेटा को पछाड़ा है। वहीं MG Hector की भी पिछले अक्टूबर महीने से जमकर बिक्री हुई है, जो अब तक का रिकॉर्ड है।

Image result for Kia Seltos

किआ सेल्टोस को वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 2020 के लिए भी नॉमिनेट किया गया है। सेलोटस की कीमत 9.69 लाख रुपये से 16.99 लाख रुपये तक है। वहीं अगस्त में सेल्टोस की 6,236 यूनिट बिकीं, जबकि सितंबर में यह आंकड़ा 7,754 यूनिट्स का रहा। वहीं अक्टूबर में इसकी बिक्री 12,800 को पार कर गई।

37 कनेक्टिंग फीचर

किआ सेल्टोस टेक लाइन और जीटी लाइन ट्रिम में आती है। वहीं इसमें तीन इंजन और चार ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। खास बात यह है कि सेटोस में UVO कनेक्ट टेक्नोलॉजी मिलती है, जिसमें 37 कनेक्टिंग फीचर दिये गए हैं, जिन्हें इसमें लगे वोडा ई-सिम कार्ड के जरिये एक्सेस किया जा सकता है।

एमजी हेक्टर की अक्टूबर में 3,536 यूनिट बिकी

वहीं दूसरी सबसे ज्यादा पॉपुलर कार की बात करें, तो एमजी हेक्टर की अक्टूबर में 3,536 यूनिट बिकी हैं। जिसे अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री माना जा रहा है। हेक्टर को जुलाई 2019 में लॉन्च किया गया था और जुलाई में इसकी बिक्री 1,508 यूनिट की थी, वहीं अगस्त में 2018 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि सितंबर में यह आंकड़ा 2608 यूनिट्स का था। वहीं इस सेगमेंट की बाकी कारों टाटा हैरियर, जीप कंपास और एक्सयूवी 500 के मुकाबले हेक्टर बिक्री के मामले में टॉप पर रही है।

बिक्री हेक्टर हैरियर कंपास XUV500
जुलाई-19 1508 740 509 1116
अगस्त-19 2018 635 605 968
सितंबर-19 2608 941 603 1120
अक्टूबर-19 3536 —-
कुल 9670 2316 1717 3204

दामों में 30 से 40 हजार रुपये की बढ़ोतरी

एमजी हेक्टर ने 29 सितंबर को ही अपनी बुकिंग फिर से शुरू थी, जिसके साथ ही कंपनी ने गाड़ी के दामों में 30 से 40 हजार रुपये की बढ़ोतरी की थी। वहीं एक नवंबर से दूसरी शिफ्ट शुरू होने के बाद हेक्टर के वेटिंग पीरियड में भी कमी आएगी। हेक्टर में 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन आता है, जो 143 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड वाला मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड वाला डुअल क्लच ट्रांसमिशन मिलता है।

हेक्टर की कीमत 12.48 से 17.28 लाख रुपये तक

हेक्टर के हाइब्रिड ऑप्शन में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। हेक्टर की कीमत 12.48 लाख रुपये से 17.28 लाख रुपये तक है।