11 मैच जीतकर फाइनल में हारे शोएब मलिक

पाक के महान खिलाड़ी शोएब मलिक (Shoaib Malik)  की टीम अमेजन वॉरियर्स (Amazon Warriors) ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया टीम  को खिताब का प्रबल दावेदान माना जा रहा था खिताबी मुकाबले से पहले अमेजन ने लगातार 11 मैच जीते ग्रुप में सभी 10 मैच जीतने के बाद क्वालीफायर भी जीता, लेकिन जब बात आखिरी बार जीत दर्ज करने की आई  तो टीम को बुरी तरह पराजय का सामना करना पड़ा पराजय का चेहरा भी उस टीम ने दिखाया, जिसे अमेजन ने पहले क्वलीफायर में मात देकर एलिमिनेटर टीम की विजेता के साथ दूसरा क्वालीफायर खेलने  को विवश कर दिया था   लेकिन फाइनल में वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी जेसन होल्डर (Jason Holder) की अगुआई में बारबाडोस ट्राइडेंट्स (Barbados Tridents) का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला बारबाडोस ने अमेजन को 27 रन से हराकर दूसरी बार कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League)  का खिताब अपने नाम कर लिया

पहले बल्लेबाजी करते हुए बारबाडोस ने निर्धारित ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए जवाब में अमेजन की टीम बारबाडोस के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई  लगातार विकेट गिरने के कारण रन गति धीमी रही शोएब मलिक की कप्तानी वाली टीम अमेजन वॉरियर्स निर्धारित ओवर में 144 रन ही बना पाई  बारबाडोस की ओर से जोनाथन कार्टर ने सर्वाधिक नाबाद 50 रन बनाए वहीं  जॉनसन चार्ल्स ने 39 रन की पारी खेली जोनाथन प्लेयर ऑफ द मैच रहे, जबकि हेडन वॉल्‍श प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे

जोनाथन ने संभाली पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए बारबाडोस (Barbados Tridents)  की दशा भी बेकार हो गई थी टीम ने 43 रन पर पहला  फिर दो रन  बाद ही दूसरा विकेट गंवा दिया इसके बाद टीम को संभलने को मौका नहीं मिला कैप्टन होल्‍डर भी सिर्फ एक रन ही बना सके लेकिन उनका विकेट गिरने के बाद जोनाथन ने पारी को संभाला  सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया शाकिब अल हसन के रूप में टीम को छठा झटका लगने के  बाद जोनाथन को एश्ले नर्स को साथ मिला  दोनों के बीच अटूट 63 रन की साझेदारी ‌हुई जोनाथन ने अपनी पारी में 4 चौके  4 छक्‍के लगाए