भांजे की शादी में शामिल होने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत, अलग-अलग हादसो में छह घायल

उत्तर प्रदेश के एटा में भांजे की शादी में जा रही महिला हादसे का शिकार हो गई। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी जान चली गई। वहीं अन्य सड़क हादसों में छह लोग घायल हुए हैं। घायलों का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।

जैथरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी दुर्गेश कुमार ने बताया कि पत्नी मंजू (32) मंगलवार की शाम अपने भांजे शिवम उर्फ छोटू निवासी नगला जसराम कोतवाली देहात के यहां जा रही थी। वहां मंडप का कार्यक्रम था। वह एक टेंपो में सवार थी। रास्ते में थाना बागवाला के पास लघुशंका के लिए उतरी। तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय पुलिस उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

थाना सकीट के गांव नैनपुर कवार निवासी रिंकू, जीतू व देवेंद्र मंगलवार को बाइक से बाजार जा रहे थे। सकीट कस्बे में पहुंचने पर मस्जिद के पास बाइक के सामने एक कुत्ता आ गया। इससे बाइक टकराकर गिर गई। दुर्घटना में तीनों लोग घायल हो गए। परिजन इन्हें लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उपचार चल रहा है।

कोतवाली नगर के महाराणा प्रताप नगर निवासी मन्नान खान मंगलवार की शाम मारहरा दरवाजे की पुलिया पर बाइक फिसलने से घायल हो गया। इसके अलावा अन्य सड़क हादसों में जीटी रोड गोशाला निवासी प्रेमपाल सिंह, सुनहरी नगर निवासी रोहित चौहान भी घायल हुए हैं। सभी का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।