बिना मेकअप के ये तस्वीर शेयर करना बेबो को पड़ा भारी, ट्रोलर्स ने जमकर उड़ाया मज़ाक, कहा:’चेहरे में कोई…’

लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने घरों में समय बिता रहे हैं. ऐसे में वे ना तो खुद को ग्रूम कर पा रहे हैं व ना ही मेकअप कर रहे हैं. लॉकडाउन के बीच कई सेलेब्स ने अपनी फोटोज़ भी शेयर कीं.

हाल ही करीना ने अपनी कुछ फोटोज़ शेयर की. इनमें वे बिना मेकअप नजर आईं. बता दें कि लॉकडाउन में बॉलीवुड सितारों के बीच नो-मेकअप फोटोज़ शेयर करने का ट्रेंड चल रहा है. करीना कपूर खान ने भी अपनी नो-मेकअप फोटोज़ शेयर की, जो वायरल हो रही है.

फैंस को उनका यह रूप बहुत ज्यादा पसंद आया. लोगों ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा कि बिना मेकअप सामने आने के लिए हौसला चाहिए. कई लोगों ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की. हालांकि कुछ लोगों को करीना का यह रूप पसंद नहीं आया व उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना प्रारम्भ कर दिया. किसी ने लिखा कि उनके चेहरे में कोई रौनक नहीं है.