इन ब्यूटी ट्रिक्स की मदद से आप भी अपनी आँखों को बना सकते है सुन्दर

महिलाओं को लगता है कि काजल को लगाने के कोई गलत और सही तरीका नहीं है लेकिन बता दें कि काजल लगाने का भी एक तरीका होता है। चलिए जानते है काजल लगाने की आम गलतियां जिसकी वजह से पूरा लुक खराब हो जाता हैं।

एक स्ट्रोक काजल लगाना

महिलाएं कई बार काजल का एक ही स्ट्रोक लगाती हैं। जिसकी वजह से आंखें दिखने में सुंदर नहीं लगती हैं। काजल को आंखों के इनर कॉर्नर से लगाना शुरु करें, धीरे धीरे बाहर की तरफ लगाए। सुंदर लिखने आंखो के नीचे स्किन को खींचकर टाइट रखें।

काजल को डार्क सर्कल्स के साथ स्मज करना आपके लुक को खराब करता हैं। लेकिन स्मोकि आई मेकअप करने के लिए काजल को स्मज करना पड़ता है, अगर आपको भी स्मोकि आई मेकअप करना है तो आप अपने आंखों के काले घेरे के आसपास कंसीलर लगाकर स्मोकि आईमेकअप कर सकते हैं।