इन मेकअप टिप्स की मदद से आप भी अपनी साँवली त्वचा को बना सकते है सुन्दर

महिलाओं का श्रंगार हमेशा अधूरा ही रहता है खासकर शादी पार्टियों में। सर्दियों के सुहाने मौसम में पार्टियों का सिलसिला चलता रहता है। हर स्त्री की चाहत होती है कि वह पार्टी में सबसे खास दिखे। इसीलिए यहां दिए जा रहे हैं कुछ मेकअप टिप्स, जो आपकी सुंदरता में चार चांद लखागा देंगे।

सांवले है तो आप त्वचा की रंगत के लिए ब्राउनिश बेज शेड का फाउंडेशन लगाए, साथ ही इससे आपकी स्किन में ग्लो आएगा।

आँखों के मेकअप के लिए आप डार्क ब्राउन, ब्रॉन्ज या सिल्वर कलर के आई शैडो का इस्तेमाल करें साथ ही आँखों का मेकअप थोड़ा गहरा होना चाहिए।

इसके साथ ब्लैक आई लाइनर व मस्कारा लगाएं, स्मोकी आई मेकअप आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।

लाइट पिंक जैसे रंगों का ब्लशर लगाने से बचें, चेहरे पर ग्लो लाने के लिए हाइलाइटिंग पाउडर का इस्तेमाल करें, इसे अपने चीकबोंस, नाक और माथे पर लगाएं। ब्रॉन्जर का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें।