जासूसी की मदद से इस देश में खोजे जा रहे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़, हजारो लोगो ने छुपाया सच

सिंगापुर में अब संभावित पॉजिटिव मामलों का पता लगाने के लिए जासूस लगा दिए गए हैं, ताकि वायरस से एक कदम आगे रहा जा सके। अब तक छह हज़ार लोगों को कॉन्टेक्ट ट्रेस किया गया है और इसके लिए सीसीटीवी फुटेज, पुलिस जांच और पुराने ज़माने के तरीके यानी जासूसी की मदद ली गई।

इनमें महिला के पति, उनका छह महीने का बच्चा और उनका इंडोनेशियाई नौकर शामिल थे। स्टाफ के दो अन्य सदस्य भी इसकी चपेट में आ गए। हालांकि अब ये लोग ठीक हो गए हैं। इसी बीच, सिंगापुर के पास एक व्यापक कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग प्रोग्राम में लोगों की पहचान की गई, जिनमें संक्रमित लोगों के ज़रिए वायरस पहुंचा। याद रहे 4 फरवरी को सिंगापुर की सरकार ने कहा था कि वायरस स्थानीय समुदाय में फैल चुका है और उस वक्त सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के महज़ 18 मामले ही सामने आए थे। दरअसल, जनवरी के मध्य में चीनी नए साल पर चीन शहर गुआंगशी से 20 पर्यटक सिंगापुर आए थे।