प्रिंटर की मदद से 100 रूपए का जाली नोट बनाकर दो युवक करते थे ऐसे शर्मनाक काम

पश्चिम बंगाल के भक्तिनगर थाने की पुलिस ने समर नगर इलाके के एक मोबाइल दुकान में छापेमारी की और जाली नोट बनाने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार भी किया।

हालांकि, दो लोग फरार होने में कामयाब रहे। मौके से पुलिस ने स्कैनर और जेरॉक्स मशीन भी बरामद की। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने पहले 100 रुपये के नोच का जेरॉक्स यानि प्रिंट निकाल के मोमोज खरीदने गया था। दुकानदार से उसने मोमो लिए और उसे 100 का प्रिटं किया हुआ नोट देकर चलता बना।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, थोड़ी देर बाद दूसरा युवक 500 का नोट लेकर खुल्ला कराने पहुंचा, लेकिन इस बार दुकानदार ने फोटोस्टेट वाले नोट को पहचान लिया। इसको लेकर विवाद शुरू हो गया और तब लोगों ने मोबाइल दुकान पर हमला बोल दिया।

इसकी जानकारी पुलिस को दी गई, तो पुलिस ने अभिजीत चैधरी और सुमंत राय को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों युवकों ने नकली नोट बनाने की बात स्वीकार की है। लेकिन इस मामले लोगों को हैरान कर दिया है।