राजकुमार राव के साथ इस फिल्म में नजर आएँगी कृति सेनन, शेयर की ये फोटो

इस फिल्म में एक बार फिर से राजकुमार राव और कृति सेनन की जोड़ी दिखाई देने वाली है। कुछ समय पहले ही दिनेश विजन के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीट पर इस फिल्म को लेकर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि, ‘दिनेश विजन अपनी फिल्म से आपको गुदगुदाने के लिए तैयार है!

 

​चर्चित फिल्म ‘लव आज कल’ के फ्लॉप होने के बाद अब दिनेश विजन ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है जो एक कॉमेडी फिल्म होने वाली है।

आपके बता दें कि फिल्म लव आजकल को इम्तिआज अली और दिनेश विजन ने मिलकर प्रोड्यूस किया था। हालांकि फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स आफिस पर फ्लॉप हो गई।

जब​कि फिल्म में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फ्रेश जोड़ी भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। हालांकि इसके बाद अब दिनेश की अगली फिल्म का ऐलान हो गया है जो एक कॉमेडी फिल्म होने वाली है।