केले खाने से शरीर को मिलता है ये बड़ा फायदा

सबसे पहले केला जमीन की तरफ ही बड़ा होने लगता है। लेकिन फिर negative geotropism (पेड़ों के सूरज की तरफ बढ़ने की प्रवृति) के कारण वो ऊपर की तरफ बढ़ने लगता है यानि सूर्य की तरफ बढ़ता है जिस कारण से इसकी आकृति टेढ़ी हो जाती है ।

केले को एनर्जी का पावरहाउस माना जाता है। अगर इसका सेवन किया जाए तो आपको पूरा दिन काम करने की उर्जा प्राप्त होती है। यूं तो आपने केला कई आर खाया होगा लेकिन क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है कि वास्तव में केले का आकार टेढ़ा क्यों होता है। अगर आप इस बारे में नहीं जानते तो चलिए आज हम आपको इस बारे में बताते हैं-