दमदार फीचर के साथ लॉंच हुई KTM RC 125 और RC 200 बाइक , जाने क्या है कीमत

स्पोर्टी बाइक के सेगमेंट में अपनी अलग पहचान रखने वाली KTM ने अपनी RC बाइक का नया एडिशन लॉन्च किया है. जो 2022 KTM RC 125 और 2022 KTM RC 200 है.

ये दोनों ही बाइक्स पुराने एडिशन से काफी अलग है. कंपनी ने इनमें कई ऐसे हाईटेक फीचर्स दिए हैं जो आपको पुरानी KTM RC बाइक्स में नहीं मिलेंगे. अगर कीमत की बात करें तो KTM RC 125 की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 82 हजार रुपये है. वहीं KTM RC 200 की एक्स शोरूम कीमत 2 लाख 9 हजार रुपये रखी गई है. आइए जानते है इन दोनों ही बाइक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में….

2022 KTM RC 125 और RC 200 की खासियत – इन दोनों ही बाइक्स को कंपनी ने एक बिल्कुल नए चेसिस पर डिजाइन किया है. जिसमें कंपनी ने सबफ्रेम पर बोल्ट के साथ एक स्टील ट्रेलिस फ्रेम जोड़ा है. इसके साथ ही 2022 KTM RC 125 और RC 200 बाइक्स में कंपनी ने पहले के मुकाबले काफी हल्के टायर दिए है और पूरी तरह से एडजस्टेबल हैंडलबार दिया है. अगर कहा जाए कि, नई केटीएम बाइक्स रेंज ट्रैक डे आर्गोनॉमिक्स और रोजमर्रा की जरूरत को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई हैं तो ये गलत नहीं होगा.

2022 KTM RC 125 और RC 200 के स्पेसिफिकेशन – इन बाइक्स में कंपनी ने नया एलसीडी डैश डिस्प्ले और एलईडी हेडलैम्प्स दिए है. वहीं इन बाइक्स में नया ABS भी मिलेगा जो इन्हें दूसरी बाइक्स से एक कदम आगे रखता है. 2022 KTM RC 125 और RC 200 में आपको 13.7 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलेगा. जो आपकी राइड्स को सुविधाजन और ज्यादा दूरी तय करने में मददगार होगा.

2022 KTM RC 125 और RC 200 का इंजन – इन बाइक्स में सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक इंजन मिलेगा. जिसमे ट्विन ओवरहेड कैमशाफ्ट, चार वाल्व और इलेक्ट्रॉनिक ईंधन इंजेक्शन मिलेगा. वहीं इस बाइक की बॉडी को इस तरह से डिजाइन किया गया है जो इसके इंजन को कूल रख सकें.