16MP फ्रंट कैमरे के साथ भारत में लांच हुआ Realme 6 Pro, जानिए ये है कीमत

Realme 6 के स्पैसिफिकेशन्डिस्प्ले- 6.5 इंच की पंच-होल प्रोसैसर- MediaTek Helio G90T क्वॉड रियर कैमरा सेटअप- 64MP (प्राइमरी सैंसर)+8MP (अल्ट्रा-वाइड एंगल)+ 2MP (पोर्ट्रेट लेंस)+2MP (मैक्रो लेंस) फ्रंट कैमरा- 16MP खास कैमरा फीचर- AI ब्यूटी मोड, पोर्ट्रेट मोड और HDR सेल्फी मोड बैटरी- 4,300 mAh Realme 6 Pro के स्पैसिफिकेशन्स डिस्प्ले- 90Hz अल्ट्रा स्मूथ, 6.6 इंच की ड्यूल पंच-होल प्रोसैसर- Qualcomm Snapdragon 720G स्क्रीन प्रोटैक्शन- कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5रियलमी ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी नई 6 सीरीज़ के लेटैस्ट स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है.

 

इस नई सीरीज़ के तहत कम्पनी ने Realme 6 और Realme 6 Pro स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. इनमें से Realme 6 Pro के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. वहीं Realme 6 के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है.

Realme 6 Pro की पहली सेल फ्लिपकार्ट और realme.com पर 13 मार्च को दोपहर 12 बजे शुरू होगी. वहीं, Realme 6 की पहली सेल 11 मार्च को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी.