अंतरिक्ष की यात्रा करेंगे जेफ बेजोस , रॉकेट के जरिए होगा…

अब तक आठ हजार लोगों ने Change.org वेबसाइट पर इस याचिका पर अपने हस्ताक्षर किए हैं. इस याचिका में कहा गया है कि मानवता का भविष्य अब हमारे हाथ में है.

इस याचिका की शुरुआत पांच दिन पहले हुई थी और लोग अब बहुत तेजी से इस पर हस्ताक्षर कर रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा कि बेजोस अपने साथ एलन मस्क को भी धरती से लेकर चले जाएं. एक यूजर ने लिखा कि बेजोस उस ‘राक्षस’ की तरह हैं, जो दुनिया पर अपना दबदबा कायम करना चाहता है.

अमेजन (Amazon) के मालिक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) अंतरिक्ष की यात्रा (Space Travel) करने वाले हैं. लेकिन उनकी इस यात्रा से पहले ही एक मुसीबत खड़ी हो गई है.

दरअसल, दुनियाभर में आठ हजार लोगों ने एक याचिका दायर की है. इसमें मांग की गई है कि जेफ बेजोस को पृथ्वी पर दोबारा लौटने नहीं दिया जाए. जेफ बेजोस 20 जुलाई को अपनी कंपनी ब्लू ऑरिजन (Blue Origin) के रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष यात्रा पर जा रहे हैं.

बेजोस के साथ उनके भाई मार्क बेजोस और एक ‘टूरिस्ट’ भी अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने वाले हैं. कई लोगों ने यहां तक कहा है कि बेजोस अपने साथ एलन मस्क (Elon Musk) को लेकर भी चले जाएं और वापस नहीं लौटें.