WI vs ENG, 4th T20I: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 34 रन से हराया , इस खिलाड़ी ने की छक्कों की बारिश

कप्तान मोईन अली (63 रन और 2 विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन से इंग्लैंड ने बारबाडोस में खेले गए चौथे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 34 रन से हरा दिया। इस जीत के बाद इंग्लैंड ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-2 से बराबरी हासिल कर ली है।

इंग्लैंड ने मोईन अली के शानदार 63 रनों की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन बनाए और फिर मेजबान विंडीज की टीम को 5 विकेट पर 159 रन पर रोक दिया। रेगुलर कप्तान इयोन मोर्गन के चोटिल होकर बाहर होने के बाद मोईन अली अंतिम दो मुकाबलों में कप्तानी कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच पांचवां और निर्णायक मुकाबला 31 जनवरी को खेला जाएगा।

 

इंग्लैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन बनाया और उसके इस स्कोर में कप्तान मोईन को अहम योगदान रहा। उन्होंने 28 गेंदों पर ही 63 रन की तूफानी पारी खेली। मोईन ने अपनी पारी में 7 छक्के लगाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 225.00 का रहा। मोईन के अलावा ओपनर जेसन रॉय के ने 42 गेंदों पर 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रॉय ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए।