WHO ने दुनिया को दी चेतावनी, कहा:’कोरोना से लम्बी चलेगी लड़ाई, हमे लंबा रास्ता तय करना…’

पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ती जा रही कोरोना वायरस की समस्या से आज के समय में हर कोई परेशान है वहीं इस वायरस के बढ़ते प्रकोप व महामारी की चपेट में आने से आज न जाने ऐसे कितने लोग है जिनकी जाने जा चुकी है

श्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के शीर्ष आपात विशेषज्ञों ने बुधवार को चेतावनी दी कि सामान्य ज़िंदगी को फिर से प्रारम्भ करने के लिए कई राष्ट्रों में अस्थायी कदमों के बावजूद दुनिया में कोरोना वायरस महामारी को नियंत्रण में लाने के लिए अभी ‘बहुत लंबा रास्ता तय करना’ है।

जिसके कारण आज पूरा मानवीय पहलू तबाही की छोर पर आ खड़ा हुआ है। आज इस वायरस की चपेट में आने से 2 लाख 98 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।  इस वायरस से कब तक निजात मिल पाएगा व दशा ने कब सुधार होगा।

कोविड-19 से जोखिम पर डब्ल्यूएचओ के इमरजेंसी प्रोग्राम के प्रमुख डॉ माइक रयान ने बोला कि कोरोना वायरस के कारण सांस की बीमारी राष्ट्रीय, क्षेत्रीय व वैश्विक स्तर पर बहुत ज्यादा बनी रही।