WHO ने कोरोना को लेकर दी राहत भरी खबर इतने दिन में हो जाएगा खात्मा

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच डब्ल्यूएचओ ने उम्मीद जताई है कि दिसंबर 2019 से शुरू हुआ कोरोना वायरस साल 1918 के स्पेनिश फ्लू की तुलना में जल्द खत्म हो सकता है।इस पर बीते शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन कहा कि आशा है कि दो साल से कम वक्त में कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी का खात्मा हो जाए।

उन्होंने कहा, ‘संसाधनों का अधिकतम प्रयोग कर और आशा करें कि हमारे पास अतिरिक्त संसाधन जैसे वैक्सीन हो, तो मुझे लगता है कि हम इसे (कोरोनावायरस) को 1918 में फैले स्पेनिश फ्लू से कम वक्त में खत्म करने में कामयाब रहेंगे’

दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। हर रोज कोरोना के रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आ रहे है। जबकि अब तक लाखों लोग इस वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके है। इसी बीच WHO की तरफ से एक राहत की खबर सामने आई है।

WHO के प्रमुख Tedros Adhanom ने जेनेवा स्थित संगठन के मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि दो साल से कम वक्त में कोरोना महामारी धरती से खत्म हो जाएगी।