WHO ने कर दिया ये बड़ा इशारा, इस देश से फैला कोरोना वायरस

पिछले 24 घंटों में 24,116 नए संक्रमणों की पुष्टि के साथ, फ्रांस ने शुक्रवार को सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी के आंकड़ों के अनुसार, कुल 3,560,764 कोरोना मामलों की गणना की है।

पिछले 24 घंटों में 328 मौतें दर्ज करने के बाद फ्रांस का कोरोनावायरस से जुड़ा हुआ टोल अब 83,964 है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सात दिनों में गहन चिकित्सा देखभाल में 1,764 सहित कुल 9,435 कोरोना मरीज अस्पताल में रहे।

चीन के वुहान से ही दुनियाभर में कोरोना फैला है। यह आशंका विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने जांच के बाद जताई है। इतना ही नहीं डब्ल्यूएचओ के एक्सपर्ट का मानना है कि वुहान में खरगोशों और चूहे की प्रजाति के बिज्जुओं से इंसानों में कोरोना फैला।