रेल सेवाएं चालू होने से यहाँ सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ीं धज्जियां, पैंट्री में अकस्मित उमड़ी भारी भीड़ व…

देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लोगों के लिए रेल सेवाएं आंशिक रूप से शुरू होने के बाद अहमदाबाद से नई दिल्ली पहुंची पहली ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग बुरी तरह से धज्जियां उड़ीं। एक यात्री ने बताया कि रात्रिभोजन के समय खाने के पैकेट और पानी की बोतलें खरीदने के लिए पैंट्री में भारी भीड़ जमा हो गई।

उसने बताया कि भीड़ को रोकने के लिए बाद में रेलवे का एक कर्मचारी खुद बोगियों में जाकर पानी बेचने लगा। ट्रेन में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए सभी सीटें भरी नहीं थीं। एसी-3 बोगी में आठ सीटों की क्षमता के मुकाबले छह यात्रियों को सीटें दी गई। चूंकि कई यात्री दिल्ली के निवासी नहीं थे इसलिए उन्हें अपने गृह नगर के लिए आगे की यात्रा की चिंता थी। कई यात्री पड़ोसी राज्य खासतौर से उत्तर प्रदेश जा रहे थे।