भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज, जानें कब और कहां खेली जाएगी…

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा (India vs Australia) 11 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ शुरू होगा. भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 11 अक्टूबर को ब्रिस्बेन में, दूसरा मैच 14 अक्टूबर को कैनबेरा में तीसरा मैच 17 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा. टी20 सीरीज होने के बाद ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है, लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस पर अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 सीरीज के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 3 से 7 दिसंबर तक ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट 11 से 15 दिसंबर तक एडिलेड में, तीसरा टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी तक सिडनी में खेला जाएगा. सिडनी में खेला जाने वाला सीरीज का आखिरी मैच गुलाबी गेंद से दूधिया रोशनी में खेला जाएगा. इसके लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को पहले ही भरोसा दिया था.

टेस्ट सीरीज के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. वनडे सीरीज का पहला मैच 12 जनवरी को कैनबेरा में, दूसरा मैच 25 जनवरी को सेंट किल्डा में तीसरा मैच 17 जनवरी को सिडनी में खेला जाना है. कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट पर लगी रोक की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में उनकी वित्तीय हालात के लिए यह सीरीज काफी अहम है. रिपोर्टों के अनुसार सीए को भारत के इस दौरे से 30 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की कमाई होगी.