शराब की दुकान खुलते ही हुआ ये, कोर्ट में पहुचा मामला

याचिकाकर्ता ने अपील की है कि शराब की दुकानों को बंद कर दिया जाए, क्योंकि दुकानें खुलने से लॉकडाउन का असली लक्ष्य फेल हो रहा है।

 

अब इसी चिन्ता को देखते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है, जिसमें दिल्ली में शराब की दुकानों को बंद करने की अपील की गई है।

अपील में बताया कि राजधानी दिल्ली अभी रेड जोऩ में है, इसके बावजूद शराब की दुकानों को खोल दिया गया है। ऐसे में जब से दुकानें खुली हैं, तो वहां पर काफी भीड़ जुट रही है जिससे कोविड-19 के मामलों के बढ़ने का खतरा है। इसीलिए दुकानों को बंद करने का फैसला लिया जाना चाहिए।

आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जब लॉकडाउन 3.0 की गाइडलाइन्स जारी की गईं तो उसमें शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई।

लॉककडाउन 3.0 की शुरुआत देश में कई तरह की रियायतों के साथ हुई। इस छूट में शराब की दुकानों का खुलना भी शामिल रहा, लेकिन बीते कुछ दिनों में जिस तरह की फोटोज़ सामने आई हैं उससे हर किसी की चिन्ता बढ़ गई है।