टीचर ने बच्चों को वीडियो दिखाकर बताया, मचा बवाल

दक्षिण कोरिया में अब मानव मांस से जुड़ा स्वाद और उसका वीडिया दिखाने पर अंग्रेजी टीचर को बाल दुर्व्यवहार के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है।

 

मामला उस वक्त सामने आया जब क्लासरूम में लगे CCTVकैमेरे में दिखा कि आरोपी अंग्रेजी शिक्षक बच्चों को मानव मांस के स्वाद से जुड़ा हुआ बीबीसी का डॉक्यूमेंट्री वीडियो दिखा रहे हैं जिसे देखते वक्त बच्चों ने डर से अपने हाथ अपने सीने से लगा रखे हैं।

यह वीडियो करीब 4 मिनट का था। इस मामले का पता लगाने वाले एक जासूस ने बताया कि ऐसे दृश्य देखकर तनाव में आए बच्चों का हम इलाज करा रहे हैं जो उसे देखकर डर जाने के बाद मेंटल ट्रामा से गुजर रहे हैं।

दक्षिण कोरिया के एक स्कूल में शिक्षक द्वारा बच्चों को मानव मांस का स्वाद बताने और उससे जुड़ा वीडियो दिखाने पर बवाल मच गया।