पढ़ाने की जगह टीचर ने 11 बच्चियों के साथ किया ऐसा काम, देख माँ बोली ये तो…

पुलिस के मुताबिक, चौथी क्लास में पढ़ने वाली लड़कियों में से किसी के साथ स्कूल परिसर में तो किसी के साथ ट्यूशन के दौरान रेप और छेड़छाड़ किया गया।

 

आरोपी की उम्र 26 साल की है। बच्चियों ने बताया कि स्कूल के अलावा घर पर ट्यूशन के बहाने बुलाते थे और फिर गंदी हरकते करते थे।

इतनी बड़ी वारदात को खुलासा दो बच्चियों के ब्लीडिंग होने से हुआ। दरअसल आरोपी टीचर कई दिनों से स्कूल से बच्चियों से गंदी हरकते करता था।

पुलिस के मुताबिक, मामले का खुलासा तब हुआ, जब दो लड़कियों में से एक ने अपने मां से ब्लीडिंग होने की शिकायत की। जब मां ने पूछा कि क्या हुआ? तब उसने पूरे मामले का खुलासा किया।

जिस बच्ची ने इतनी बड़ी करतूत से खुलासा किया, उसकी उम्र महज 10 साल थी। आरोपी ने उसे भी ट्यूशन के बहाने घर बुलाया था।

जब उसे ब्लीडिंग होने लगी तो वह रोती हुई अपनी मां के पास पहुंची। बच्ची को देख मां सब समझ गई। पहले तो लगा कि ऐसा सिर्फ उनकी बच्ची के साथ ही हुआ है, लेकिन जब मामला पुलिस तक पहुंचा और पड़ताल हुई तो पुलिस से लेकर परिवार और स्कूल स्टाफ सब चौंक गए। स्कूल की एक नहीं बल्कि 11 बच्चियों को उस टीचर ने शिकार बनाया था।

स्कूल में भी बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि तेलंगाना के वानापार्थी में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

चौथी क्लास में पढ़ने वाली 11 बच्चियों ने 26 साल के एक शख्स पर रेप और छेड़छाड़ का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी को रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।