दहेज न मिलने पर युवक ने अपनी पत्नी को सरेआम किया…फिर हुआ ऐसा कांड

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र आजादनगर निवासी एक लड़की की विवाह 4 वर्ष पहले भंगेड़ी निवासी शख्स से हुई थी। दोनों को एक बच्चा भी है।

 

बीते कुछ दिनों से पति अपनी बीवी को मकान बनाने के लिए मायके से नौ लाख रुपये लाने को कह रहा था, जबकि बीवी मना कर रही थी। इसी बात को लेकर शुक्रवार को पति ने बीवी की पिटाई कर दी।

इसके बाद शख्स ने बीवी के भाई को फोन किया और कहा कि अपनी बहन को साथ ले जाए। वह उसे अपने साथ नहीं रख सकता। दोनों बात कर ही रहे थे कि पति ने सामने खड़ी बीवी को 3 बार तलाक बोल दिया।

उत्तराखंड राज्य हरिद्वार जनपद के रुड़की में दहजे न मिलने पर ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है। दरअसल, आरोपी ने 9 लाख रुपए की मांग की और जब मांग पूरी नहीं हुई तो बीवी को ट्रिपल तलाक दे दिया। पीड़िता के भाई ने पुलिस को तहरीर दी है। फिलहाल, मामले को महिला हेल्पलाइन भेजा गया है।