जेल से बाहर आते ही लालू ने किया ये काम, जानकर लोग हुए हैरान

इसी पेइंग वार्ड के पहले फ्लोर पर ए़मिट राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने RIMS अधीक्षक और निदेशक से अपनी आपत्ति जताई।

इसके बाद RIMS प्रबंधन को अपने पैर पीछे खींचने पड़ गए। RIMS प्रबंधन मरीज को पेईंग वार्ड में रखना चाहता था। बुधवार को कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिए जाने के बाद रांची के रहने वाले पति-पत्‍नी और पलामू के एक संदिग्ध को RIMS में भर्ती किया गया था।

हालांकि रांची निवासी दोनों संदिग्ध सैंपल देने के बाद RIMS से चले गए, जबकि पलामू के निवासी 42 वर्षीय मरीज को डॉ. विद्यापति की यूनिट में भर्ती किया गया।

RIMS प्रबंधन को उस वक्त आरजे़डी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की नाराजगी का सामना करना पड़ा जब RIMS अधीक्षक डॉ. विवेक कश्यप पेइंग वार्ड के फोर्थ फ्लोर को कोरोना वायरस के एक संदिग्ध रोगी के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाने की योजना के लिए पेइंग वार्ड पहुंचे थे।