WhatsApp पर मौजूद है दो कमाल के सीक्रेट फीचर्स, नहीं जानते तो जानिए सबसे पहले…

अगर आप अपना लास्ट सीन छिपाना चाहते हैं, तो बस व्हाट्सऐप ऐप खोलें और सेटिंग सेक्शन में जाएं। अब अकाउंट सेक्शन में जाएं और प्राइवेसी पर टैप करें।

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि आप जो भी सेटिंग्स सहेजते हैं, वे मैसेजिंग ऐप के मोबाइल और वेब वर्जन दोनों पर लागू होंगे। अब, लास्ट सीन ऑप्शन पर टैप करें और सेटिंग को “Nobody” में बदलें।

यहां आपको तीन ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें “Everyone”, “My Contacts” और “Nobody” शामिल हैं। पहले वाले का मतलब है कि जिन लोगों के पास आपका व्हाट्सएप नंबर है, वे आपका लास्ट सीन चेक कर सकेंगे।

दूसरे विकल्प का मतलब है कि सिर्फ आपके कॉन्टैक्ट्स ही व्हाट्सऐप पर आपके लास्ट सीन को चेक कर पाएंगे। यदि आप “कोई नहीं” विकल्प को इनेबल करते हैं, तो कोई भी यह नहीं जान पाएगा की आप कब आखिरी बार व्हाट्सऐप पर आए थे।

WhatsApp सबसे ज्यादा यूज होने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। अपने यूजर्स को ऐप से जोड़े रखने के लिए व्हाट्सऐप ने कई खास फीचर्स दिए हुए हैं। आज हम आपको व्हाट्सऐप पर मौजूद कुछ सीक्रेट फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं ।

जिनके जरिए आप चुके से किसी का मेसेज पढ़ सकते हैं अपना लास्ट सीन छुपा कर किसी को बिना पता चले ऑनलाइन रह सकते हैं। यदि आपने अभी तक इन फीचर्स पर ध्यान नहीं दिया है, तो आप इन्हें अभी आज़मा सकते हैं।

ये दोनों फीचर मैसेजिंग ऐप के प्राइवेसी सेक्शन में लिस्टेड हैं। WhatsApp के ये दोनों सुविधाएँ एक विकल्प के रूप में उपलब्ध हैं क्योंकि ऐसे यूजर्स हैं जो नहीं चाहते कि मेसेज पढ़े जाने के बाद दूसरों को पता चले की उनका मेसेज पढ़ा जा चुका है।