व्हाट्सऐप ने हैकिंग से बचने के लिए उठाया ये बड़ा कदम व अब इन डिवाइस पर नहीं चलेगा ऐप

व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने हैकिंग से बचने के लिए बड़ा कदम उठा लिया है। कंपनी ने एक फरवरी से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले किसी भी iPhone और एंड्रॉइड वर्जन 2.3.7 इंस्टॉल वाले किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस पर काम करना बंद कर दिया है। कंपनी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि इस तरह के स्मार्टफोन्स पर हैकिंग का खतरा बढ़ गया था।

कंपनी के इस कदम के बाद से कई यूजर्स के मोबाइल पर एक फरवरी से WhatsApp ने काम करना बंद कर दिया है। कंपनी इस बात की घोषणा पहले ही कर चुकी थी कि एक फरवरी के बाद से कई एंड्रॉइड और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर व्हाट्सऐप (WhatsApp) काम करना बंद कर देगा। कंपनी ने पुराने OS वर्जन से सपोर्ट बंद कर दिया है।

फेसबुक के मुताबिक, पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले किसी भी iPhone और एंड्रॉइड वर्जन 2.3.7 इंस्टॉल वाले किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस पर व्हाट्सऐप अब (WhatsApp) सपोर्ट नहीं करेगा। कंपनी का यह भी कहना है कि अब इन पुराने स्मार्टफोन्स को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स न तो नया अकाउंट बना पाएंगे और ना ही मौजूद अकाउंट को रीवेरिफाई कर पाएंगे।

WhatsApp फिर चालू करने के लिए करें ये काम
अगर आप चाहते हैं कि आपके स्मार्टफोन में WhatsApp फिर से काम करना शुरू कर दे तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करें। इसे अपडेट करने से आपके मोबाइल में सिक्योरिटी बढ़ जाती है। साथ ही आप हैकिंग के खतरे से भी बच सकते हैं।