WhatsApp का मैसेज पढने के बावजूद इस तरह से सेंडर को नहीं दिखेगा ब्लू टिक

इन्सटैंट मैसेजिंग सर्विस WhatsApp पर कई बार हमें कोई मैसेज भेजता है तो हम उसे पढ़ना भी चाहते हैं लेकिन ये नहीं चाहते कि भेजने वाले को ‘Blue Tick’ दिखे अब ऐसा करने के लिए एक तो ये उपाय है कि आप सेटिंग्स में जाकर ‘Read Receipts’ वाले ऑप्शन को ऑफ कर दें लेकिन उससे आप भी दूसरों के पढ़े हुए मैसेज का भी ‘ब्लू टिक’ आपको नहीं दिखेगा

इसके अतिरिक्त कुछ लोग एक दूसरा उपाय भी अपनाते हैं वे मैसेज आने पर ‘Flight Mode’ को ऑन कर देते हैं  मैसेज पढ़ लेते हैं जिससे सामने वाले को ब्लू टिक नहीं दिखता लेकिन जैसे ही फ्लाइट मोड को ऑफ किया जाता है वैसे ही सेंडर को ब्लू टिक दिखने लगता है ऐसे में क्या करें कि हम मैसेज पढ़ भी लें  भेजने वाले को पता भी न लगे तो हम आपको इसका उपाय बताते हैं-

एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए-
नए ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को ज्यादातर कंपनियां अपने कस्टम यूआई के साथ लॉन्च करने लगी हैं इसके अतिरिक्त ऐंड्रॉयड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम में भी वॉट्सऐप मेसेज के नोटिफिकेशन को नीचे स्क्रॉल करने पर मैसेज देखा जा सकता है Xiaomi के MIUI में भी यह फीचर मिलता है  कई यूआई में तो सीधे नोटीफिकेशन से ही रिप्लाई भी दिया जा सकता है ऐसे में नोटीफिकेशन में मैसेज पढ़ने के बाद ऐप में चैट विंडो ओपन न करें तो सामने वाले उपभोक्ता को ब्लू टिक नहीं दिखेगा  आप मैसेज भी पढ़ लेंगे

iOS डिवाइस पर-
आजकल iPhone के नए मॉडल्स 3D touch feature के साथ आते हैं अगर इस स्क्रीन को थोड़ा हार्ड प्रेस करें तो आपके सामने कुछ नए ऑप्शंस आ जाएंगे जिसमें वॉट्सऐप का भी ऑप्शन भी होगा ऐसा करके आप वॉट्सऐप का फुल प्रिव्यू ले सकते हैं ऐसा करके आप रिसीव किए गए सारे मैसेज पढ़ पाएंगे  भेजने वाले को पता भी नहीं चलेगा