अपने हाथ की उँगलियों के अनुसार यहाँ जानिये आखिर कैसा रहेगा आपका आने वाला भविष्य

हाथ हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग हैं। अरस्तु के अनुसार हाथ हमारे समस्त शारीरिक व्यवस्था की अवचेतन शक्तियों के सक्रिय प्रतिनिधि हैं। इनके आकार-प्रकार व उंगलियों की बनावट से व्यक्ति के व्यक्तित्व को पहचाना जा सकता है।

छोटी उंगलियां : हथेली की लम्बाई की तुलना में छोटी उंगलियों वाले व्यक्ति कम सोचते हैं तथा काम ज्यादा करते हैं। ऐसे लोग बिना विचार किए काम शुरू कर देते हैं भले ही उन्हें हानि हो या लाभ। स्वभाव में ऐसे व्यक्ति तेज-तर्रार होते हैं।

लम्बी उंगलियां : जिन व्यक्तियों की उंगलियां हाथों से लंबाई में लम्बी होती हैं, वे ख्याली पुलाव पकाने वाले होते हैं। ऐसे लोग योजनाएं तो बहुत बनाते हैं लेकिन निष्क्रिय होने के कारण वे अपनी योजना को कार्यरूप नहीं दे पाते। कार्य करने से पहले ही तर्क-वितर्क करके सशंकित हो जाते हैं।