Honda की ये नयी कार भारत में हुई लांच, जानिए ये है कीमत

होंडा कार्स (फाइनेंस और सेल्स) के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर राजेश गोयल ने कहा कि हम BS-VI प्रोडक्ट में तेजी ला रहे हैं। इसलिए आने वाले महीनों में हमारे वॉल्यूम में गिरावट आएगी।

हम सप्लाई बढ़ाने और वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए काम कर रहे हैं, जो BS-VI कंप्लेंट आने की वजह से बढ़ा है। कंपनी ने कहा कि उसने दिसंबर 2019 में डीलर्स को BS-IV व्हीकल्स के डिस्पैच को पूरा किया और अब उसके पूरे डीलर नेटवर्क में BS-IV स्टॉक का एक सप्ताह से भी कम समय बचा है।होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने शनिवार को अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी की है.

जिसमें कंपनी ने पिछले महीने गिरावट दर्ज की है। होंडा की घरेलू बिक्री की बात की जाए तो 70.98 फीसद की गिरावट के साथ जनवरी में 5299 यूनिट्स की बिक्री की है, क्योंकि कंपनी ने पिछले महीने केवल BSVI-कंप्लेंट पेट्रोल मॉडल में ही था। HCIL ने एक स्टेटमेंट में कहा कि कंपनी ने जनवरी 2019 में घरेलू बाजार में 18,261 यूनिट बेची थीं। वहीं निर्यात की बता की जाए तो कंपनी ने पिछले महीने 182 यूनिट्स का निर्यात किया था।