क्या है म्यूकरमायकोसिस ? ‘ब्लैक फंगस’ कैसे बन रहा कोरोना के मरीजों में…

क्या है म्यूकरमायकोसिस

स्टेरॉयड एंटीबॉयोटिक व अधिक समय तक इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) व हाईडिपेंसी यूनिट में रहने की वजह से ब्लैक फंगस कोरोना संक्रमितों की आँखों पर हमला कर रहा है

सर्वाधिक प्रभावित अंग – आंख(eyes)

मुख्य प्रभाव :

  1. आँखों में लाली आना
  2. पलकों में सूजन
  3. तेज जलन और दर्द
  4. आँखों का मूवमेंट कम होना
  5. धुंधला दिखना
  6. आँखों में पानी आना
  7. आँखों में उभार आना
  8. एक वस्तु के दो प्रतिबिम्ब दिखना
  9. लगातार अनदेखी पर आँखों की रोशनी जाना

ट्रीटमेंट( इलाज) :

  1. एंटीफंगल ड्रग्स या इंजेक्शन
  2. इंजेक्शन नशों में लगाया जाता है
  3. समस्या बढ़ने पर इंजेक्शन आँख में लगाया जाता है
  4. समस्या बढ़ने पर आँख निकाल कर ,संक्रमण को साफ किया जाता है
  5. वह आँख बेकार हो जाती है

ध्यान रहे असावधानी आप के लिए खतरनाक हो सकती है समय से इलाज कराये |

क्योकि ऑंखें अनमोल हैं