चीन से लौटने पर युवक के साथ हुआ ऐसा, देख डॉक्टर भी हुए हैरान

चीन में कोरोनावायरस के कारण 38 और लोगों की मौत हो जाने के साथ ही इस विषाणु की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 170 हो गई है. इस संक्रमण से सर्वाधिक लोगों की मौत हुबेई प्रांत में हुई है.

 

डॉक्टर हर्षवर्धन ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा, “कोरोना वायरस से जागरूक व सतर्क रहकर बचा जा सकता है, यदि किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस के कोई लक्षण स्वयं में दिखाई दे तो वह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 011-23978046 पर संपर्क कर सकता है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ऐसे व्यक्ति से तुरंत संपर्क करेंगे और उसकी जांच एवं उपचार की पूरी व्यवस्था सरकार द्वारा करवाई जाएगी.”

भारत में पहली बार कोरोनावायरस का पॉजिटिव केस सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि केरल में कोरोना वायरस के एक मामले की पुष्टि होने की खबर है.

मरीज चीन के वुहान यूनिवर्सिटी का छात्र है. मंत्रालय ने बताया कि छात्र की जांच के नतीजे पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे अस्पताल में अलग-थलग रखा गया है. मरीज की हालत स्थिर है और उसके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है.