कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच उत्तराखंड में हुआ कुछ ऐसा, जिसे सुनकर लोग हुए हैरान

24 घंटे में कोरोना के 909 नए मामले सामने आए हैदेश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8356 तक पहुंच गई हैबीते एक दिन में 34 लोगों की जान जाने के साथ मौत का आंकड़ा बढ़कर 273 हो गया हमहाराष्ट्र में 134, राजस्थान में 96, गुजरात में 25, कर्नाटक में 11 और मुंबई के धारावी में 15 नए मामले सामने आए हैं आज

स्वास्थ्य सचिव नितेश झा ने कहा कि राज्य में भले ही तीन दिनों में कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने न आया हो लेकिन सतर्कता के स्तर में किसी भी तरह की कमी नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी जिलों को लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। आम लोगों को भी सलाह है कि लॉक डाउन के दौरान घर पर ही रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करें।

राज्य के दो और पॉजीटिव मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। दून हॉस्पिटल में एडमिट अमेरिकी नागरिक और सेलाकुई के युवक के लगातार दूसरे सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। स्वास्थ्य सचिव नितेश झा ने बताया कि इन दोनों मरीजों को अब अस्पतालों से डिस्चार्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।