चीन ने अमेरिका पर किया पलटवार, दिया ये करारा जवाब

चीन ने अमेरिकी अभ्यास की निंदा की है। बल्कि कहें कि चीन इस अभ्यास को देख बौखला गया है। चीन का कहना है कि अमेरिका दक्षिण चीन सागर पर सैन्य दबदबा बनाने की कोशिश में लगा है।

इस बारे में चीन के विदेश मंत्रालय से कहा गया है कि अमेरिका द्वारा दक्षिण चीन सागर पर अभ्यास करने का असली मकसद कुछ और है जो इस क्षेत्र की स्थिरता को बिगाड़ने की कोशिश है।

वहीँ, चीन की तरफ से आए बयान और  एक रिपोर्ट पर अमेरिकी नौसेना ने चीन पर पलटवार किया है। अमेरिकी नौसेना ट्विटर ने लिखा, ‘दक्षिणी चीन सागर में अमेरिकी नौसेना के दो विमान वाहक मौजूद हैं। #USSNimitz और #USSRonaldReagan डरे हुए नहीं हैं।’

चीन को अपना दमखम दिखाते हुए अमेरिकी नौसेना ने विवादित दक्षिण चीन सागर में युद्धाभ्यास किया। माना जा रहा है कि यह अभ्यास समुद्री क्षेत्र में फिलीपींस, वियतनाम जैसे पड़ोसी मुल्कों पर रौब जमाने वाले चीन को एक जवाब है।

वहीँ, अमेरिकी नौसेना ने कहा कि अभ्यास का उद्देश्य हवाई रक्षा क्षमता बढ़ाने के साथ विमान वाहक पोत से लंबी दूर तक मार करने की क्षमता को देखना और अचूक बनाना था।