पश्चिम बंगाल : इन उम्मीदवारों पर टिकी है सबकी निगाहें, सुरक्षा के बीच गिनती जारी…

पश्चिम बंगाल में पहले चरण के तहत राज्य के पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत चार जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल, तीसरे चरण के तहत 31 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल, चौथे चरण के तहत पांच जिलों की 44 सीटों पर 10 अप्रैल, पांचवें चरण के तहत छह जिलों की 45 सीटों पर 17 अप्रैल, छठे चरण के तहत चार जिलों की 43 सीटों पर 22 अप्रैल, सातवें चरण के तहत पांच जिलों की 36 सीटों पर 26 अप्रैल और आठवें चरण के तहत चार जिलों की 35 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान हुआ. पिछले विधानसभा चुनाव में यहां सात चरणों में मतदान संपन्न हुआ था.

बंगाल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम ही है, क्योंकि यहां तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के बीच महामुकाबला है. आठ चरणों वाले विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नंदीग्राम में मतदान हुआ था. बीजेपी और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस दोनों ने ऊंचे दांव वाले नंदीग्राम में चुनाव जीतने का दावा किया है.

पश्चिम बंगाल विधानसभा का कार्यकाल 30 मई को पूरा हो रहा है. राज्य में तृणमूल कांग्रेस पिछले 10 सालों से सत्ता में है और ममता बनर्जी मुख्यमंत्री है. इस बार बीजेपी और अन्य विपक्षी दल टीएमसी को चुनौती दे रहे हैं. जबकि बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सत्ता से हटाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा है.

पिछले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को 211 सीटों पर विजय हासिल हुई थी जबिक बीजेपी को महज तीन सीटों से संतोष करना पड़ा था. कांग्रेस को इस चुनाव में 44 सीटें और माकपा को 26 सीटें मिली थी. पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 294 सीटें हैं.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का परिणाम आज रात तक सामने आ जाएगा. फिलहाल कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में सबकी निगाहें चुनाव के अंतिम नतीजों पर टिकी हुई हैं.

एक और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बंगाल में एक सीधी लड़ाई में शामिल हैं. वहीं वामपंथी अपने ग्रामीण समर्थन को वापस जीतने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस 2016 के चुनाव में जीती हुई 44 सीटों में से सभी सीटों को अपने पास बरकरार रखने में ही जद्दोजहद करती दिख रही है.

पश्चिम बंगाल के रण में उतरे इन 20 दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-

1- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी (नंदीग्राम विधानसभा सीट)

2- बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी (नंदीग्राम विधानसभा सीट)

3- बीजेपी के मुकुल रॉय (कृष्णनगर उत्तर विधानसभा सीट)

4- केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो (टॉलीगंज विधानसभा सीट)

5- चर्चित पत्रकार और बीजेपी नेता स्वपन दासगुप्ता (तारकेश्वर विधानसभा सीट)

6- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ की अध्यक्ष और माकपा प्रत्याशी आइशी घोष (जामुड़िया विधानसभा सीट)

7- पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता राजीव बनर्जी (दोमजुर विधानसभा सीट)

8- टीएमसी नेता सुजॉय बनर्जी (पुरुलिया विधानसभा सीट)

9- पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी उम्मीदवार अशोक डिंडा (मोयना विधानसभा सीट)

10- बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता शमिक भट्टाचार्य (राजरहाट-गोपालपुर विधानसभा सीट)

11- क्रिकेटर और टीएमसी उम्मीदवार मनोज तिवारी (शिबपुर विधानसभा सीट)

12- पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार और बीजेपी उम्मीदवार अशोक लाहिरी (बालुरघाट विधानसभा सीट)

13- बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व IPS अफसर भारती घोष (डेबरा विधानसभा सीट)

14- बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी (चुंचुड़ा विधानसभा सीट)

15- बीजेपी उम्मीदवार व अभिनेत्री पायल सरकार (बेहला पूर्व विधानसभा सीट)

16- चर्चित लेखक और टीएमसी के प्रत्याशी मनोरंजन ब्यापारी (बालागढ़ विधानसभा सीट)

17- बीजेपी उम्मीदवार और सेना के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) सुब्रत साहा (रासबिहारी विधानसभा सीट)

18- तृणमूल प्रत्याशी और टॉलीवुड अभिनेत्री कौसानी मुखर्जी (कृष्णनगर उत्तर विधानसभा सीट)

19- कांग्रेस नेता राधा रानी बनर्जी (बांकुड़ा विधानसभा सीट)

20- टीएमसी उम्मीदवार सुजाता मंडल खान (आरामबाग विधानसभा सीट)