घिनौनी हरकत के बाद चीनी विदेश मंत्रालय का आया ऐसा बयान कहा, हम और ज्यादा चाहते …

सोमवार को चीनी सेना भारतीय सेना के बीच झड़प हुई थी. जिसमें हमारे 20 जवान शहीद हो गए. चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देश बातचीत के जरिए स्थिति को हल करने की कोशिश कर रहे हैं.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने फिर से दोहराया कि चीन को झड़प के लिए दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए. सीमा पर स्थिति नियंत्रण में हैं.

पूर्वी लद्दाख (east ladakh) के गलवान घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई. जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए. पूरे देश में चीन को लेकर रोष का माहौल है. इधर, चीन इतना डर गया है कि उसने कहा कि वो भारत के साथ झड़प नहीं चाहता है.

गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख के पैंगॉन्ग सो, गलवान घाटी, डेमचोक दौलत बेग ओल्डी इलाके में भारतीय चीनी सेना के बीच गतिरोध चल रहा है. पैंगॉन्ग सो सहित कई इलाके में चीनी सैन्यकर्मियों ने सीमा का अतिक्रमण किया है.

एसएसी पर झड़प को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा कि गलवान घाटी क्षेत्र की संप्रभुता हमेशा चीन से संबंधित रही है. चीन नहीं चाहता है कि आगे किसी तरह भी की तरह की झड़प हो.