वोडाफोन ने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा, लॉन्च किया ये नया प्लान

इस ऑफर के तहत डेली 2 जीबी डाटा वाले 149 रुपये वाले प्लान पर 1 जीबी डाटा मुफ्त में दिया जा रहा है. यानी 28 दिनों तक 3GB डेली डाटा आप इस्तेमाल कर पाएंगे.

 

दूसरा प्लान 219 रुपये का है जिसमें पहले रोज 1 GB डाटा मिलता था, लेकिन अब इस प्लान में 2 जीबी डाटा अतिरिक्त दिया जा रहा है. इस तरह ग्राहक को कुल मिला कर 28जीबी की जगह 30 जीबी डाटा यूज करने को मिलेगा.

वोडाफोन ने अपने ग्राहकों को तोहफा देते हुए 5 प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स पर 5 जीबी तक का अतिरिक्त डाटा मुफ्त में देने का ऐलान किया है. वोडाफोन के ये प्लान्स 149 रुपये, 219 रुपये, 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये वाले हैं. इसके अलावा कंपनी ने दो 49 रुपये व 79 रुपये वाले ऑलराउंडर पैक्स पर भी ऐक्स्ट्रा डाटा ऑफर कर दिया है.