सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा विराट का पत्नी अनुष्का के लिए प्यार, दोस्त से चैटिंग करते समय…

विराट-अनुष्का के बीच जो बॉन्ड है वो सब जानते हैं। लॉकडाउन के दौरान विराट अनुष्का अपने कई वीडियो भी शेयर कर रहे हैं।  बहाने दोनों एक दूसरे के साथ अच्छा वक्त बिता रहे हैं।

विराट कोहली  अपने आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथी साउथ इंडियन क्रिकेटर एबी डिबिलियर्स से इंटाग्राम पर लाइव चैटिंग कर रहे थे , इसी दौरान उन्हें अनुष्का पर इतना प्यार आया कि ऑन चैट विराट ने अनुष्का पर प्यार दिखाया ।

दरअसल हुआ ये कि, जब विराट अपने दोस्त से चैटिंग कर रहे थे तो वो अपने कमरे की लाइट जलाना भूल गए थे, नॉर्मल रौशनी में ही बात कर रहे थे । तभी अनुष्का ने आकर लाईट ऑन कर दी ।

इसी को देख कर विराट को उन पर प्यार आ गया और ऑन चैट् उन्होनें अनुष्का को धन्यवाद करते हुए कहा, ‘Thanks My Love ‘कहा । बस यही प्यार उनका सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैन्स को भी इस पर पर काफी प्यार आ रहा है।