न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने की ये बड़ी गलती, जानिए कैसे…

गजब की बात ये है कि क्राइस्टचर्च की हरी पिच बल्लेबाजी के लिए इतनी भी खराब नहीं थी. तभी तो पृथ्वी शॉ ने 54, पुजारा ने 54 और हनुमा विहारी ने 55 रनों की पारी खेली.

 

हनुमा विहारी ने भी पहले दिन के खेल के बाद माना कि पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी गलतियां भारतीय बल्लेबाजों ने की.
हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने पत्रकारों से कहा, ‘हां, निश्चित रूप से, क्योंकि पिच उतनी खराब नहीं थी.

जैसी हमने उम्मीद की थी.’ उन्होंने कहा, ‘उन्होंने सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी की और वे जानते थे कि यह पिच कैसा प्रदर्शन करेगी. पृथ्वी ने लय तय की, पुजारा ने समय लिया, लेकिन सभी खिलाड़ी गलत समय पर आउट हुए.

कोई भी खिलाड़ी पिच के कारण आउट नहीं हुआ. ज्यादातर खिलाड़ी अपनी गलतियों से पैवेलियन पहुंचे, पिच ठीक-ठाक थी.’न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट का पहला दिन एक बार फिर मेजबान टीम ने अपने नाम किया.

कीवी गेंदबाजों ने घसियाली विकेट पर भारतीय बल्लेबाजों को 242 रनों पर समेट दिया. टीम इंडिया के लिए तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए लेकिन इसके बावजूद वो पूरे दिन टिकने में नाकाम रही.

टीम इंडिया के सबसे सीनियर बल्लेबाज और कप्तान विराट कोहली महज 15 गेंद खेलकर 3 रन पर निपट गए और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 7 रन पर आउट हुए.