धोनी को लेकर विराट कोहली ने किया बड़ा खुलासा , बताया बुरे वक्त में…

भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपने बोंड को लेकर अकसर विराट कोहली बात करते रहते हैं। मैदान के अंदर हो या बाहर इन दोनों खिलाड़ियों का याराना जगजाहिर है। पिछले साल जब कोहली अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे थे तब भी सिर्फ माही ने उनसे संपर्क कर हौसला बढ़ाया था।

हाल ही में आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर विराट कोहली का एक पोडकास्ट पोस्ट किया है जिसमें विराट ने उस मैसेज के बारे में बात की जो उनके लीन पैच के दौरान धोनी ने भेजा था।

विराट कोहली ने इस पोडकास्ट में कहा ‘एमएस धोनी एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने 2022 में मेरे लीन पैच के दौरान वास्तव में मेरे से बात की, मेरे लिए धोनी के साथ एक प्योर बॉन्ड होना एक आशीर्वाद है।’

पूर्व कप्तान ने आगे कहा ‘एक बार एमएस धोनी ने मुझे टेक्स्ट किया ‘जब आपसे मजबूत होने की उम्मीद की जाती है और एक मजबूत व्यक्ति को देखते हैं, तो लोग आपसे पूछना भूल जाते हैं कि आप कैसे कर रहे हैं’ – इस मैसेज ने मुझे हिट किया, इससे मुझे बहुत कुछ समझने में मदद मिली।’

किंग कोहली ने धोनी को लेकर इसी के साथ कहा ‘एमएस धोनी के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। मैं हमेशा इस तथ्य का बहुत सम्मान करता था कि उसे मुझ पर इतना भरोसा है और मैं उससे किसी भी चीज और किसी भी स्थिति के बारे में बात कर सकता हूं।’

बात विराट कोहली की हालिया प्रदर्शन की करें तो, वह एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ने के बाद से ही अच्छी फॉर्म पकड़ चुके हैं। टी20 के बाद वनडे क्रिकेट में भी कोहली ने लगातार शतक जड़े। हालांकि क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट यानी कि टेस्ट क्रिकेट में उनके शतक का सूखा अभी भी जारी है। भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। पहले दो टेस्ट में कोहली का बल्ला शांत रहा है, मगर आगामी मुकाबलों में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है।

धोनी की यही बातें उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है। जब कोहली के लीन पैच के दौरान पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट सोशल मीडिया और टीवी पर ज्ञान दे रहे थे तब धोनी ने सीधा कोहली से बात की। कोहली ने यह बात प्रेंस कॉन्फ्रेंस में भी कबूल की थी।