विराट कोहली बीसीसीआई के इस फैसले से नाराज, नहीं आए मुंबई

जब से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है, तब से ही यह माना जा रहा है कि विराट बीसीसीआई के इस फैसले से नाराज हैं। इसका कारण यह है कि विराट ने तीन महीने पहले टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद वनडे और टेस्ट में कप्तानी जारी रखने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन बीसीसीआई ने उनकी नहीं मानी।

सोमवार को जब बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को मुंबई में जुटने के लिए कहा तो यहां विराट नहीं दिखे। इसको विराट की बोर्ड के प्रति नाराजगी की तरह देखा जा रहा था। लेकिन अब यह पूरा मामला स्पष्ट हो गया है।

”विराट इस समय होम क्वारंटाइन में हैं, इसलिए वह मंगलवार को टीम इंडिया से जुड़ेंगे। विराट, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने बीसीसीआई से होम क्वारंटाइन का अनुरोध किया है, जिसे बोर्ड ने मंजूरी दे दी थी।” बता दें कि सोमवार को ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर और जयंत यादव सहित अन्य सभी खिलाड़ी क्वारंटाइन में शामिल हुए थे।