विकी कौशल ने कटरीना कैफ के सामने किया ऐसा, देख शर्मा गए लोग

स्टेज पर कटरीना कैफ और विकी कौशल का वीडियो वायरल हो रहा है। कटरीना विकी से कहती हैं कि आप भी हमारे लिए कुछ कर सकते हैं। इस पर विकी ‘कमली-कमली’ गाकर डांस करने लगते हैं।

फिर कटरीना कहती हैं ऐसा कुछ जिसमें जोश हो। विकी बोलते हैं, जबसे फिल्म रिलीज हुई है तबसे कई लोगों ने हाउ इज द जोश कहने के लिए कहा है, लेकिन आज कटरीना कैफ ने कहा है।

तो ये जोश भयंकर होने वाला है। इसके बाद विकी बोलते हैं, ‘हाउ इज द जोश’। कटरीना हाई सर बोलती हैं, साथ में ऑडिएंस में बैठे रणबीर कपूर भी हाई सर का नारा लगाते दिखते हैं।

कटरीना कैफ और विकी कौशल के लिंकअप के किस्से लंबे वक्त से सुर्खियों में हैं। बीते दिनों अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन इस गॉसिप को सच भी बता चुके हैं।

इस बीच कटरीना और विकी कौशल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्टेज पर कार्तिक आर्यन और विकी कौशल दिख रहे हैं। विकी कटरीना के गाने कमली-कमली पर डांस और कटरीना के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं।