भारत में लांच हुई Vespa Racing Sixties, जानिए ये है कीमत

इस स्कूटर में दो इंजन का विकल्प दिया गया है। जिसके 150 वैरिएंट में 149cc का थ्री-वाल्व, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया गया है.

जो 7,600rpm पर 10.2bhp की पावर और 5,500rpm पर 10.6Nm का टार्क पैदा करता है। वहीं दूसरे 125 मॉडल में 125cc का तीन-वाल्व इंजन दिया गया है, जो 9.7bhp की पावर और 9.6Nm का टार्क बनाता है।

Piaggio India ने भारत में अपने लोकप्रिय स्कूटर वेस्पा रेसिंग सिक्सटीज़ को लॉन्च कर दिया है। प्रीमियम लुक और आकर्षक फीचर्स से लैस इस स्कूटर की कीमत 1.20 लाख रुपये तय की गई है।

बता दें, कंपनी ने इस स्कूटर को 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया था। जिसमें 1960 के दशक की रेसिंग लिवरियों से प्रेरित एक विशेष पेंट जॉब दिया गया है।